MNV News

Latest Breaking News

नगर चेयरमैन श्वेत कमल उर्फ बोवा जी हरी झंडी दिखाकर सैकड़ों घोड़ों को किया रवाना

मधेपुरा संवाददाता मुकेश मनी

बिहारीगंज प्रखंड अंतर्गत शेखपुरा पंचायत के कठोतिया गांव में विशाल घोड़ा रेस का आयोजन क्या गया जिसके मुख्य उद्घाटन करता नगर चेयरमैन श्वेत कमल उर्फ बोवा जी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

सहसोल और कठोतिया के युवा साथियों ने मिलकर किया भव्य दंगल का आयोजन मुख्य अतिथि के रूप में नगर चेयरमैन श्वेत कमल उर्फ बोवा जी हरी झंडी दिखाकर किया रवाना पंचायत के शेखपुरा गांव में ऐतिहासिक विश्वकर्मा पूजा मेला समापन के मौके पर दूसरे दिन अंतर जिला घोड़ा रेस के साथ हीं मेला का समापन शुक्रवार को हुआ। घोड़ा रेस को लेकर आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। मुरलीगंज नगर चेयरमैन श्वेत कमल ने हरी झंडी दिखाकर घोड़ा रेस का शुभारंभ किया। 21 राउंड का मुकाबला दो राउंड में फाइनल हुआ घोड़ा रेस में मधेपुरा नर्शिंगबग ने रेस जीतकर बाजी मारी। नरेश यादव दूसरे स्थान पर रहे। ओर शंकर शर्मा तीसरे नंबर पर दूसरे राउंड में मिथुन यादव ने जीत हासिल किया बंभोला यादव ने दूसरे नंबर पर रहा तीसरे नंबर पर रोशन ने मारी बाजी, सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए नगर चेयरमैन श्वेत कमल, ने सैकड़ों घुड़सवार को अंग वस्त्र और पुरस्कार से विजय प्रतिभागियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया। इस मौके पर श्री कमल ने कहा कि मेला हमारे सांस्कृतिक धरोहर का हिस्सा है। मेला आयोजित करने वाले कमेटी को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। बताते चलें कि घोड़ा रेस प्रतियोगिता में मधेपुरा, खगड़िया, अररिया, सुपौल,सहरसा आदि जिलों के घुड़सवार हर साल इस मेला में आकर हिस्सा लेते हैं। वहीं दो दिनों तक चलने वाले मेला में घोड़ा रेस आदि का आयोजन किया प्रत्येक साल की भांति इस साल भी मेला विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर बड़ी धूमधाम से मनाये मेला के समापन के मौके पर समाजसेवी विश्वजीत कुमार पिंटू मुखिया, राहुल यादव, आशीष यादव, रामप्रसाद मुरमुर, पुष्पा यादव, संतोष पाल, रामेश्वर यादव, लिम चंद्र मुरमू, रवि यादव, कैलाश शर्मा, सुनील मुरमू, रामचंद्र यादव, लल्लन यादव, आदि ग्रामीणों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।

लाइव कैलेंडर

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  

LIVE FM सुनें