बेखौफ अपराधियों ने राजद नेता पर चलाई गोली ग्रामीण एवं जन प्रतिनिधियों में भय का माहौल
बेखौफ अपराधियों ने मॉर्निंग वॉक के दौरान राजद नेता को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस
मधेपुरा में सुबह को टहलने निकले राजद नेता पर बेलगाम अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग या कह तो मॉर्निंग वॉक के दौरान राजद नेता को अपराधियों ने गोली मार दी है जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। दरअसल जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र वासियों को गोली की आवाज सुनने की आदत सी हो गई है जानकारी अनुसार बता दूं दिनांक 31 ,07, 2023 को मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मिरागर में राजद के कद्दावर नेता पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रूद्र नारायण यादव गांव में ही मॉर्निंग वॉक पर निकले थे इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने पीछे से गोली मार दी, गोली लगने से राजद नेता रूद्र नारायण यादव गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर बताते हुए हायर सेंटर जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया जहां इमरजेंसी वार्ड में उनका इलाज चल रहा है। घटना के बारे में मुरलीगंज थाना अध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि राजद नेता रूद्र नारायण यादव रोजाना की तरह आज भी मॉर्निंग वॉक पर निकले थे इसी दौरान पीछे से बाइक पर सवार अज्ञात अपराधियों ने गोली चला दी है गोली लगने से वह घायल हो गए हैं फिलहाल उनका इलाज जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है तो वही पुलिस को सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा वही सुबह-सुबह राजद नेता पर हुए जानलेवा हमले से इलाके में सनसनी फैल गई है तो वहीं जनप्रतिनिधियों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है आपको बता दें कि राजद नेता रूपनारायण यादव कई बार राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड अध्यक्ष रह चुके हैं।