खगड़िया जिला के चौथम थाना क्षेत्र के खरेता पंचायत में भाईचारा व सद्भावना के साथ मनाया गया शहादत का प्रतीक मोहर्रम।
खगड़िया जिला के चौथम थाना क्षेत्र के खरेता पंचायत में भाईचारा व सद्भावना के साथ मनाया गया शहादत का प्रतीक मोहर्रम।
https://fb.watch/m66LrxcbsW/?mibextid=Nif5oz
खगड़िया जिला के चौथम थाना क्षेत्र के खरेता पंचायत में भाईचारा व सद्भावना के साथ मनाया गया शहादत का प्रतीक मोहर्रम
खगड़िया जिला के चौथम प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांव में हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाया जाने वाला मोहरम त्यौहार एवं ताजिया मेला क्षेत्र के गांव में शनिवार भाईचारा व सद्भावना के साथ शांतिपूर्वक आयोजित हुई |
इस मौके पर उपस्थित हुए मिथिलेश यादव जिला परिषद, चौथम थाना अध्यक्ष सरताव सिंह , पूर्व मुखिया, हरी लाल पासवान, मोहम्मद कलामुद्दीन|
संजय रंजन राय, पप्पू कुमार सिंह मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद ईशा उद्दीन, सुभाष यादव सरपंच, मुजाहिद मुखिया ,चंदन कुमार प्रमुख प्रतिनिधि सभी ने भाई चारे के साथ मोहर्रम का पर्व मनाया|