लोदीपुर थाना क्षेत्र में हुई मारपीट में सिकंदर मंडल की बिगड़ने लगी है हालत|
लोदीपुर थाना क्षेत्र में हुई मारपीट में सिकंदर मंडल की बिगड़ने लगी है हालत|
बिगत 24 जुलाई से है मायागंज में भर्ती,परिजनो में पसरा हुआ है मातम|
https://fb.watch/m72J1ITBd4/?mibextid=Nif5oz
संवाददाता विभूति सिंह|
एंकर-भागलपुर जिला अंतर्गत लोदीपुर थाना क्षेत्र के विशनपुर जिछो वासी सिकंदर मंडल की तबीयत बिगड़ने लगी है।उसके घर पर कोहराम सा मच गया है। बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व फसल चराने को लेकर चौधरीडीह वालों के साथ कुछ कहासुनी हुई थी।
उसी बाबत कुछ लोगों ने कोहरा गेट के समीप से सब्जी बेचने जा रहे सिकंदर मंडल को बड़े ही निर्ममतापूर्वक पिटाई कर दी थी। हलाँकि लोदीपुर थाना में एफ आई आर दर्ज करवाया गया है लेकिन अभी सिकंदर मंडल की हालत गंभीर बनी हुई है।परिजनों में काफी आक्रोश इस बात को लेकर है कि पीटने वालों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है।पीढ़ीत सिकंदर मंडल 24 जुलाई से मायागंज अस्पताल में मौत से जूझ रहा है।\
बाइट-पीढ़ीत की पुत्री
बाइट-विनोद मंडल,पीढीत का भाई