मधेपुरा जिला के बिहारीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूर्व मुखिया पर जानलेवा हमला|
स्लग् :- मधेपुरा जिला के बिहारीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूर्व मुखिया पर जानलेवा हमला|
अस्थान :- शेखपुरा बिहारीगंज मधेपुरा|
https://fb.watch/m4bsge-HYh/?mibextid=Nif5oz
रिपोटेर :- भुलन कुमार की खास रिपोर्ट|
मामला :- मधेपुरा जिला के बिहारीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत शेखपुरा पंचायत वार्ड नंबर 9 पूर्व मुखिया जवाहरलाल मेहता उर्फ चुनचुन मेहता पर दिनदहाड़े अपराधी ने चलाई गोली चुनचुन मेहता को गोली छू के निकल पड़ा बाल बाल बच्चे जिस दौरान चुनचुन मेहता बेहोश हो गया घर पर सूचना मिलते हैं उनका बेटा ललन कुमार उनका पूरा परिवार घटनास्थल पर पहुंचकर घर लाया फिर बिहारीगंज थाना से प्रशासन के दलबल बिहारीगंज स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर इलाज करवाया
जिसमें की गोली चलाने वाला शार्प शूटर सुपारी किलर था|
जिसको दो अपराधी को समाज के द्वारा पकड़ कर थाना के हवाले किया अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई या अपराधी नहीं धराया है गोली चलाने वाला का कहना है कि अबकी बार बाप को मारे हैं दूसरी बार उसके बेटा ललन कुमार को मारेंगे सभी डरे हुए हैं पुलिस अध्यक्ष मधेपुरा से अपील करता है कि मुझे और मेरे परिवार को कभी भी किसी को मार सकता है ऐसा धमकी दिया है|
चुनचुन मेहता सरस्वती अस्थान रोड दुकान के निकट अपना पंखा ठीक करवाने गया था संध्या के 6:00 बजे उसी दौरान 2 अपाचे मोटरसाइकिल जिस पर एक मोटरसाइकिल जिस पर एक मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति और दूसरा पर दो व्यक्ति सवार होकर आया और गोली चला दिया आप देख सकते हैं कि किस तरह से गोली चला गोली चुके और दुकान वाले के टीना को पार करते हुए निकल गया और ऐसा अपराधी बेखौप रोड पर घूम रहा है पुलिस प्रशासन बाकी अपराधी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया क्या पता परिवार की किसी एक की हिस्से को या पूरे को गोली का शिकार बना दे|
आगे बाद वीडियो के माध्यम से जाने