MNV News

Latest Breaking News

मद्यनिषेध मधेपुरा द्वारा छापामारी अभियान के तहत श्रीनगर थाना क्षेत्र के परमानंदपुर वार्ड नं0-12 में छापामारी।

मद्यनिषेध मधेपुरा द्वारा छापामारी अभियान के तहत श्रीनगर थाना क्षेत्र के परमानंदपुर वार्ड नं0-12 में छापामारी।

मद्यनिषेध मधेपुरा द्वारा छापामारी अभियान के तहत श्रीनगर थाना क्षेत्र के परमानंदपुर वार्ड नं0-12 में छापामारी कर 4.000 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर संतोष शर्मा को गिरफ्तार कर, बाघमारा वार्ड नं0-12 में छापामारी कर 02.000 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर सुमन कुमार को गिरफ्तार कर, परमानंदपुर वार्ड नं0-11 में छापामारी कर 02.250 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर केशो राम को गिरफ्तार कर, कुमारखंड थाना क्षेत्र के हरिबोला वार्ड नं0-05 में छापामारी कर 05.000 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर रबेन यादव को गिरफ्तार कर|

 

मधेपुरा थाना क्षेत्र के पिठाही चौक(मराठी ओ0पी0) में छापामारी कर 100 मिली का 01 पीस अवैध कोडिनयुक्त कफ बरामद कर विकाश कुमार को गिरफ्तार कर, सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के दुर्गा चौक वार्ड नं0-03 में छापामारी कर 03.200 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद कर पप्पू साह को गिरफ्तार करते हुए अभियोग दर्ज किया गया l साथ मधेपुरा थाना क्षेत्र के मोरकाही में छापामारी कर 4960 लीटर जावा पास घटना स्थल पर विनिष्ट किया गया l मधेपुरा जिला अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर ब्रेथ एनेलाइजर मशीन से श्वास विश्लेषण करने पर कुल 08 व्यक्ति को शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया और न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया l

लाइव कैलेंडर

May 2024
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

LIVE FM सुनें