मिशन अंत्योदय आधार रेखा सर्वेक्षण 2023|
मिशन अंत्योदय आधार रेखा सर्वेक्षण 2023|
https://fb.watch/j_sBqvv7fL/?mibextid=Nif5oz
मिशन अंत्योदय आधार रेखा सर्वेक्षण 2022 के तहत दिनांक 18/04/2023 कोपरिया पंचायत भवन पर आम आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें पंचायत के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव में अस्पताल स्कूल कॉमन सर्विस सेंटर बीज केंद्र पशु चिकित्सा क्लिनिक बैंक इत्यादि सुविधाओं एवं सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी शामिल की गई आम सभा में उपस्थित हुए मुखिया अमृता कुमारी उपप्रमुख इंद्रदेव यादव उप मुखिया नीतू कुमारी एवं जीविका से रणवीर कुमार रोशन कुमार बेबी देवी राहुल कुमार दिनकर शाह सुपरवाइजर रोहित कुमार मिथिलेश यादव जीविका दीदी एवं समस्त ग्रामीण उपस्थित हुए।