आईएमए भागलपुर शाखा द्वारा स्वास्थ्य सप्ताह के दूसरे दिन वरिष्ठ नागरिकों के लिए लगाया गया शिविर|
आईएमए भागलपुर शाखा द्वारा स्वास्थ्य सप्ताह के दूसरे दिन वरिष्ठ नागरिकों के लिए लगाया गया शिविर|
संवाददाता विभूति सिंह|
एंकर-भागलपुर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भागलपुर द्वारा स्वस्थ्य सप्ताह के दुसरे दिन वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक स्वास्थ शिविर का आयोजन आईएमए हाउस में किया गया। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि ईस्टर्न बिहार चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अधक्ष्य श्रवण बाजोरिया और नागरिक विकास समिति के अधक्ष्य मोहम्मद ज़ियाउर रेहमान ने किया। कार्यक्रम की अधक्ष्यता आई एम ए भागलपुर के अध्यक्ष डॉ संजय सिंह और मंच संचालन सचिव डॉ मनीष कुमार ने किया। शिविर में करीब 150 वरिष्ठ नागरिकों की जांच की गयी। स्वास्थ शिविर में ब्लड प्रेशर , ब्लड शुगर ,थाइरोइड, कोलेस्ट्रॉल, यूरिक एसिड, बोन डेंसिटी, पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट ( पीएफटी) , ईसीजी पूर्णतः मुफ्त किया गया।
स्वास्थ शिविर में मुख्या रूप से शामिल होने वाले चिकित्सक थे डॉ प्रोफ स न झा , डॉ ए के सिन्हा , डॉ डी पी सिंह , डॉ अमिताभ, डॉ सतीश, डॉ बिहारी लाल , डॉ कुमार रत्नेश , डॉ एन एन भगत , डॉ हेम शंकर शर्मा, डॉ दिनेश प्रसाद , डॉ एके पांडेय , डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिंह , डॉ भारत भूषण आदि। शिविर में दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ बिनोद ,डॉ सनातन एवं डॉ अभिषेक सिन्हा भी उपस्थित थे। समाजसेवी कमल जैस्वाल और पीसी गुप्ता की भी सहभागिता रही। शिविर में 6 लोगों के रक्त में शुगर की मात्रा 350 से अधिक पायी गयी। तक़रीबन 15 लोगों का ब्लड प्रेशर 160 से भी अधिक था। इन सभी को दवा के आलावा जीवन शैली में सुधर के बारे में जागरूक किया गया। कल 6 अप्रैल को अर्बन हेल्थ कैंप के अंतर्गत बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के ऑडिटोरियम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसका उद्घाटन दोपहर मे डॉ डी आर सिंह, वाईस चांसलर द्वारा होगा।