कृषि उत्पादन बाजार समिति के दुकानदारों को ठेकेदार द्वारा बाईजबरन दुकान खाली करने के धमकी को लेकर किया प्रर्दशन|
कृषि उत्पादन बाजार समिति के दुकानदारों को ठेकेदार द्वारा बाईजबरन दुकान खाली करने के धमकी को लेकर किया प्रर्दशन|
संवाददाता विभूति सिंह|
एंकर-भागलपुर सुलतानगंज के स्टेशन रोड स्थीत कृषि उत्पादन बजार समिति के पुराने भवन को ठेकेदार द्वारा तोडफोड करने पर सभी फल दुकानदारों को ठेकेदार द्वारा बाईजबरन खाली करने के मामले को लेकर दुकानदारों ने किया प्रर्दशन|इस दौरान फल दुकानदार घनश्याम साह, महेंद्र चौधरी ने बताया कि कृषि उत्पादन बाजार समिति में 1988 ई. से 16 दुकान है| विभाग के द्वारा ठेकेदार के माध्यम से पुराने भवन को तोडफोड किया जा रहा है| जबकि विभाग के द्वारा हमलोगों को खाली करने का नोटिस नहीं दिया गया है|
और न ही विभाग के द्वारा हमलोगों को जगह का आवंटन भी नहीं किया गया है| जबकि अंचल के द्वारा दुकान का किराया जमा कर दिया जा रहा है| लेकिन ठेकेदार द्वारा बाईजबरन दुकान खाली करने का धमकी बार बार दिया जा रहा है| इस मामले को लेकर थाना प्रभारी, अंचला अधिकारी, एसडीओ, डीएम एंव कृषि विभाग पटना को लिखित आवेदन देने पर भी अबतक कोई कार्यवाही नहीं कि गई है| जबतक विभाग के द्वारा हमलोगों को दुकान का आवंटन नहीं किया जाता है| तबतक दुकान खाली नहीं करने की बात कही| इस दौरान तमाम दुकानदार मौजूद थे|