OROP के विसंगतियों को दूर करने के लिए पूर्व सैनिकों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन|
OROP के विसंगतियों को दूर करने के लिए पूर्व सैनिकों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन|
संवाददाता विभूति सिंह|
एंकर-भागलपुर में पूर्व सैनिकों के द्वारा ओआरओपी के विसंगतियों का उचित समाधान और अन्य लंबित मांगों को लेकर समाहरणालय परिषर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया, दरअसल विसंगतियों के समाधान हेतु पूर्व सैनिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार जंतर मंतर पर धरना दिया जा रहा है जिसके समर्थन में देश के सभी पूर्व सैनिक के साथ-साथ अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन भागलपुर भी है। पूर्व सैनिक अपने पेंशन का हिस्सा कमीशन अधिकारी वर्ग द्वारा लिए जाने से देश के करीब 37 लाख पूर्व सैनिक और फैमिली पेंशनर्स नाराज है। जिलाधिकारी के माध्यम से अपनी मांगों को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री तक पहुंचाने के लिए पूर्व सैनिकों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।