रेलवे स्टेशन पर ई रिक्शा वाले से वैरियर के नाम पर ठगी का शिकार|
रेलवे स्टेशन पर ई रिक्शा वाले से वैरियर के नाम पर ठगी का शिकार|
जिले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत रेलवे स्टेशन मुरलीगंज ई रिक्शा चालकों से वसूला जा रहा है रुपया जानकारी अनुसार बता दूं कि बीते दिनों मुरलीगंज प्रखंड के लगभग 250 सौ रिक्शा चालकों ने मुरलीगंज थाना परिसर में आकर शांतिपूर्ण थाना अध्यक्ष राजकिशोर मंडल को आवेदन देकर अपनी बीती घटना का लगाई गुहार सभी रिक्शा चालकों ने मुरलीगंज थाने आकर कहा कुंदन सिंह नामक व्यक्ति ने हमसे बदसलूकी कर मारपीट के उतारी हो जाता है रुपया देने पर अगर मना करते हैं तो वेरियर के नाम पर रंगदारी मांगने का भी आरोप लगाया सभी रिक्शा चालकों ने बोला अगर पैसा नहीं देते हैं|
तो गाड़ी का चाबी छीन लेते हैं और मारपीट कर भगा देते हैं इसी आक्रोश में सैकड़ों की संख्या में आकर सभी मुरलीगंज प्रखंड के ई-रिक्शा चालकों ने थाना में लगाई अपने इंसाफ का गुहार मुरलीगंज रेलवे स्टेशन पर शिकायत पुस्तिका में किया अपना शिकायत दर्ज रेलवे अधिकारी ने बताया कि 4 घंटा अगर आपका ई रिक्शा रेलवे स्टेशन में रहता है तो₹10 लगेगा इसके अलावा अगर कोई वसूली करता है तो उसका जिम्मेदारी हम लोगों के पास नहीं है नहीं आप लोग रेलवे स्टेशन के बाहर नो पार्किंग में ई-रिक्शा खड़ा कर सकते हैं गया है आखिर कब तक चलेगी यह मनमानी|
मुरलीगंज से राजेश कुमार की खास रिपोर्ट।