बलरामपुर प्रखंड के शरीफ नगर पंचायत सनातन धर्म गुरु रवि कांत शास्त्री जी का प्रोग्राम|
बलरामपुर प्रखंड के शरीफ नगर
पंचायत सनातन धर्म गुरु रवि कांत शास्त्री जी का प्रोग्राम|
रिपोर्टर प्रमोद बसाक|
बलरामपुर प्रखंड के शरीफ नगर पंचायत के जयपुरा में एक दिवसीय कथा भागवत कथा का आयोजन किया गया जिसमें गोकुल से आए सनातन गुरु श्री रवि कांत शास्त्री जी यह कथा 7 दिन तक चलेगी इस कथा में महिला एवं पुरुष ने मिलकर हिस्सा लिया कथा में सनातन धर्म के गुरु अलग-अलग जिला से आए शोभा कलश यात्रा भी निकाला गया गुरु ने कहा कि सनातन कई ऐतिहासिक तथा हैकई ऐतिहासिक कथा है शरीफ नगर के मुखिया एवं बलरामपुर के जिला पार्षद मुदस्सर नजर भी आया बलरामपुर के थाना प्रभारी भी मौजूद रहे इस कथा में हजारों की संख्या में दिखी लोग|