मेयर ने कहा- ऐसी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हर वार्ड में हो|
लायंस क्लब ऑफ गोल्ड के भागलपुर शाखा ने लगाया निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप|
मेयर ने कहा- ऐसी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हर वार्ड में हो|
संवाददाता विभूति सिंह|
एंकर-भागलपुर लायंस क्लब ऑफ गोल्ड के द्वारा मानिकपुर दुर्गा मंदिर में हेल्थ कैंप का शिविर लगाया गया। जिसका उद्घाटन भागलपुर की मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बिहारी लाल वार्ड संख्या 50 के पार्षद पंकज गुप्ता नागरिक विकास समिति के राकेश रंजन केसरी ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया|
उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में मेयर ने कहा कि ऐसा आयोजन हर क्षेत्र में होना चाहिए जिससे कि क्षेत्र वालों को जांच कराने में परेशानी ना हो और उन्होंने यहां के स्थानीय लोगों से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर यहां अपना जांच कराएं और दवाई ले।