युवक 16 मार्च से था लापता हीरो शोरूम में लोन फाइनेंस का करता था काम|
फाइनेंस कर्मी का संदेहास्पद मे स्थिति बगीचे मे मिला शव|
युवक 16 मार्च से था लापता हीरो शोरूम में लोन फाइनेंस का करता था काम|
संवाददाता विभूति सिंह|
एंकर-भागलपुर के सबौर थाना क्षेत्र के रजंदीपुर गंगा घाट किनारे संदिग्ध अवस्था मे क्षत विक्षत हालात में युवक का शव बरामद किया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की जाँच की इसके बाद मृतक के परिजन पहुंचे और शव की पुष्टि की।मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है।दरअसल पूर्णिया के के नगर थाना क्षेत्र के भुड़ी निवासी जितेंद्र ठाकुर के 35 वर्षीय बेटे व एचडीएफसी बैंक वे द्वारा हीरो शोरूम में फाइनेंस का कार्य करने वाला कर्मी अंजनी ठाकुर 16 मार्च को गायब हो गए थे हर रोज अपने ड्यूटी से लौटकर वो वापस नहीं आये जिसके बाद मधुबनी टीओपी पूर्णिया में मामला दर्ज कराया गया था।
आज भागलपुर में उक्त युवक का शव मिला है। आसपास के लोगों का कहना है की चार दिनों से शव पड़ा था आज एक युवक ने वहाँ शव के पास युवक का मोबाइल देखा फिर सिम निकालकर अपने फ़ोन में लगाया जिसके बाद परिजनों ने लड़के से बात कर सारी जानकारी ली और देर शाम परिजन मौके पर पहुँचे और शव की शिनाख्त की। परिजनों ने आत्महत्या की बात कही है। मृतक के भाई ने बताया कि मृतक का किसी से कोई दुश्मनी नहीं था जब वो लापता हुआ था उससे पहले दोस्तों को उसने फ़ोन पर मेसेज किया था कि सबसे बहुत दूर जा रहा हूं। सबौर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बाइट-रंजन, मृतक के भाई|
बाइट- जवाहर, परिजनों से बात करने वाला स्थानीय युवक|
https://youtu.be/s0ybG8kOk44