बेमौसम बरसात ने आम को पहुंचाया भारी नुकसान|
बेमौसम बरसात ने आम को पहुंचाया भारी नुकसान|
संवाददाता विभूति सिंह
एंकर-भागलपुर।बेमौसम हुई बारिश में जहां फसलों को काफी नुकसान देखा जा रहा है। वहीं आम में भी बेमौसम हुई बरसात के कारण क्षति देखी जा रही है। जिले के मैंगो मैन कहे जाने वाले अशोक चौधरी के सुल्तानगंज स्थित मधुबन बगीचे में भी बारिश के कारण आम के फलों को नुकसान पहुंचा है। छोटे-छोटे जो फल थे वह बारिश में नीचे गिर गए हैं। वहीं जो बड़े फल हो गए थे उन्हें फायदा हुआ है। मैंगो मैन का कहना है कि इस बारिश के कारण जहां छोटे फलों को नुकसान हुआ। वहीं आने वाले समय में फंगस लगने का भी डर आम किसानों को सता रहा है।