मनिया में मनरेगा योजना में ट्रैक्टर से हो रही मिट्टी ढुलाई|
मनिया में मनरेगा योजना में ट्रैक्टर से हो रही मिट्टी ढुलाई|
आपको बता दें कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना राशि की लूट की छूट इस प्रकार है कि मजदूरों के मजदूरी पर ग्रहण लगता नजर आ रहा है। सरकार ने बेरोजगारी दूर करने एवं पलायन रोकने के लिए मनरेगा योजना चला रखी है। लेकिन मनरेगा पदाधिकारी व कर्मचारी सरकार के आदेश को ताक पर रखते हुए मनरेगा योजना कार्य में मजदूरों के स्थान पर ट्रेक्टरों से मिट्टी ढुलाई कर सड़क निर्माण कार्य करा रहे हैं।
सहरसा जिला के बनमा इटहरी प्रखंड क्षेत्र के सहुरिया पंचायत अंतर्गत मनिया गांव वार्ड नंबर 4 में स्थित सुबोध यादव खेत से शिवनंदन यादव के खेत तक मनरेगा योजना से सड़क में मिट्टी भराई कार्य ट्रैक्टर से किया जा रहा है। जिसकी प्राक्कलित राशि लगभग ₹877237 की है। सरकार कि इस महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा पर पदाधिकारियों कि मनमानी हावी है और मजदूरों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।
उधर मनरेगा विभाग की मानें तो मनरेगा योजना में सिर्फ व सिर्फ मजदूरों से मिट्टी ढुलाई कार्य कराने का प्रावधान है। लेकिन सहुड़िया पंचायत के मनिया गांव वार्ड नंबर 4 में स्थित सुबोध यादव के खेत से शिवनंदन यादव के खेत तक सड़क में मिट्टी भराई कार्य मनरेगा के सारे नियमों को धज्जियां उड़ाने के साथ-साथ मनरेगा योजना की पोल खोलने के लिए काफी है।