सोनवर्षा राज प्रखंड में एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।
सोनवर्षा राज प्रखंड में एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।
सोनवर्षा राज प्रखंड क्षेत्र के सरौनी वार्ड नंबर 8 में नवजीवन आरोग्य केंद्र के द्वारा एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सरौनी सहित अन्य आसपास के सैकड़ों की संख्या में मरीज मुफ्त में चिकित्सा परामर्श का लाभ लिया।
निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर में नवजीवन आरोग्य केंद्र के निदेशक डॉ एस एन कुमार जनरल फिजिशियन सह नेचुरोपैथीस्ट के द्वारा सैकड़ों मरीजों को मुफ्त में चिकित्सा सलाह दी गई। शिविर में अधिकांश नस एवं जोड़ों का दर्द, चर्म रोग एवं पेट रोग से संबंधित रोगियों ने चिकित्सा परामर्श शिविर में आकर लाभ लिया। मौके पर डॉ एस एन कुमार ने कहा कि नवजीवन आरोग्य केंद्र का एक ही उद्देश्य है कि समाज मे निचले पायदान पर खड़े ऐसी रोगी जो पैसे के अभाव में अपना इलाज नहीं करवा पाते हैं वैसे रोगी को नवजीवन आरोग्य केंद्र भेलवा न्यूनतम से न्यूनतम शुल्क पर इलाज कर रोगी को स्वस्थ कर नया जीवन दे कर स्वस्थ समाज बनाने की प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि नवजीवन आरोग्य केंद्र में ऐसे मरीजों का इलाज किए जाते हैं जो मरीज इलाज करवा कर थके हारे हैं और अपने बीमारी से निराश हो चुके हैं, नवजीवन आरोग्य केंद्र ऐसे मरीजों को नया जीवन देने के लिए प्रतिबद्ध है। शिविर में मुफ्त दवाइयां भी दी गई और न्यूनतम शुल्क पर पैथोलॉजीकल जांच के लिए ब्लड कलेक्शन लिया गया। शिविर के व्यवस्थापक गुरुदेव कुमार, कमलेश्वरी मंडल, अभिनंदन कुमार, शिवनंदन कुमार, सुमन कुमार, नवजीवन आरोग्य केंद्र के कल्पना गुप्ता, विकास कुमार, प्रबंधक विनीत कुमार, लैब टेक्नीशियन रवि राज
सहित अन्य मौजुद रहें।