MNV News

Latest Breaking News

डेंटिस्ट का स्टाफ क्लिनिक से 15 लाख लेकर हुआ चंपत, जांच में जुटी पुलिस|

डेंटिस्ट का स्टाफ क्लिनिक से 15 लाख लेकर हुआ चंपत, जांच में जुटी पुलिस|

संवाददाता विभूति सिंह|

https://fb.watch/jm_YOS3zQz/

एंकर-भागलपुर के तिलकामांझी थाना क्षेत्र अंर्तगत मुंदीचक वैष्णो दरबार के समीप कोसी डेंटल केयर में देर शाम डेंटल क्लीनिक के संचालक डा कुंदन शाह का कंपाउंडर ड्रॉवर में रखे 15 लाख रुपए लेकर रफूचक्कर हो गया। मामले को लेकर पीड़ीत डेंटिस्ट का कहना है,की पिछले तीन दिन दिनों से उक्त डेंटिस्ट ने 15 लाख रुपए अपने ड्रॉवर में रखा था।

और शनिवार की शाम 6:00 बजे डॉक्टर अपने परिवार व दो ऑफिस के स्टाफ के साथ बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना हुए थे। तभी क्लीनिक के कंपाउंडर ने मौका देख कर ड्रावर को तोड़ अंदर पड़े रुपए निकालकर फरार हो गया। पीड़ित डेंटिस्ट कुंदन शाह के मुताबिक उसने यह रुपए बैंक में जमा करने के लिए रखा थे। गायब हुए रुपए में सारे नोट 500 के थे। डॉ ने बताया कि उक्त कंपाउंडर उनकी गैर मौजूदगी में चेंबर के भीतर घुसा है,और चेंबर में लगे सीसीटीवी की मैन लाइन ऑफ कर पैसे लेकर फरार हो गया। कंपाउंडर के अंदर आने की झलक सीसीटीवी में कैद है।

पैसे लेकर फरार कंपाउंडर का पता हबीबपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दाऊद वाट सतगढ़ा निवासी संजीत मंडल का पुत्र सुमन कुमार बताया जा रहा है। डेंटिस्ट के मुताबिक पैसे लेकर फरार कंपाउंडर सुमन का मामा बालेश्वर भारती पिछले 24वर्षों से उसके पिता के लिए क्लीनिक में काम करता था। जिस कारण डॉक्टर कुंदन शाह ने सुमन को छह महीने पहले काम पर रखा था। क्लीनिक में मौजूद अन्य स्टाफ ने बताया की डाक्टर क्लीनिक में नहीं थे इसलिए क्लीनिक में एक दो स्टाफ ही थे। और क्लिनिक बाहर से बंद कर दिया गया था। तभी उक्त कंपाउंडर पैसे लेकर खिड़की के रास्ते बगल वाले बिल्डिंग में उतर गया और वहां से फरार हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही तिलकामांझी पुलिस मौके पर पहुंची और क्लीनिक के संचालक डॉक्टर कुंदन शाह से मामले को लेकर पूछताछ किया। पूछताछ के दौरान डॉक्टर ने बताया की उक्त कंपाउंडर ने ड्रावर से 15 लाख रुपए और एक मोबाइल लेकर फरार हुआ है। पुलिस फ़िलहाल मामले की सत्यता जानने के लिऐ सभी बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है।

लाइव कैलेंडर

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  

LIVE FM सुनें