MNV News

Latest Breaking News

नवगछिया पुलिस ने आर्म्स तस्करों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, एक के बाद एक, कुल सात आर्म्स तस्करों को किया गिरफ्तार|

भागलपुर से विभूति सिंह की एक खास रिपोर्ट|

नवगछिया पुलिस ने आर्म्स तस्करों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, एक के बाद एक, कुल सात आर्म्स तस्करों को किया गिरफ्तार|

https://fb.watch/jlu66CKEoW/

एंकर-भागलपुर के पुलिस जिला नवगछिया में बड़ी कार्यवाही के तहत पुलिस ने बड़े हाथियार तस्कर के गिरोह का उद्भेदन कर लिया है। दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गोपालपुर थाना क्षेत्र से कुछ आर्म्स तस्कर डिलीवरी के लिए आने वाला है। तभी जवाबी कार्यवाही में पहले से तैनात पुलिस की विशेष टीम ने तीन आरोपियों को हाथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुरे मामले की जानकारी नवगछिया एसपी सुशांत सरोज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी।

एसपी ने बताया की दियारा इलाके में बढ़ते अपराध को देखते हुऐ पुलीस चाकचौबंद थी। जबकि वारदात को अंजाम देने के बाद बड़ी आसानी से शातिर दियारा के जंगलों में छिप जाते हैं। जिनकी धरपकड़ के लिऐ पुलिस की विशेष टीम रोज नई रणनीति के तहत काम करती है। साथ ही उक्त घटनाओं में प्रयुक्त किए जाने वाले हथियारों कहां से लाया जा रहा है इसको लेकर भी पुलिस की पैनी नज़र बनी हुई थी। एसपी ने कहा की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की हथियारों की बड़ी डील होने वाली है, और गोपालपुर थाना क्षेत्र निवासी कुख्यात हथियार तस्कर सुमन चौधरी उर्फ बुचकुन चौधरी बड़े पैमाने पर हथियार बिक्री के लिए अपने घर से तेतरी दुर्गा स्थान की तरफ आने वाला है। मिली जानकारी के आधार पर एसपी सुशांत कुमार सरोज के निर्देश व एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। और मामले को सत्यापित करने की लिए पुलिस की टीम पहले से ही सिविल ड्रेस में तेतरी दुर्गा मंदिर के आसपास इलाके में फैल गई। तभी सुमन चौधरी हाथियार लेकर डिलीवरी देने पहुंचा और पुलिस ने फ़ौरन उसे गिरफ्तार कर लिया।छापेमारी दल के द्वारा सुमन चौधरी उर्फ बुचकुन चौधरी को तीन पिस्टल एवं 36 गोली एवं मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद उसकी निशानदेही पर आरोपी के घर पुनः छापेमारी की गई।

 

जहां पर आरोपी के पुत्र भालू चौधरी उर्फ भोलू एवं मनोज कुमार भारती को दो देसी कट्टा, पांच गोली व पचीस हजार एवं दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने चार अन्य आरोपी कमल चौधरी, कारेलाल मंडल, मुकेश ठाकुर और ऋषि शर्मा को भी इनकी निशानदेही पर गिरफ्तार किया है। पुलिस की छापेमारी टीम ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 3 पिस्तौल,15 देसी कट्टा,2 जर्सी, 7.65एमएम की 36 गोली,7 एसएलआर की गोली, प्वाइंट 33 की पांच गोली,315 बोर की29 गोली,41 पीस अर्धनिर्मित हाथियार एक चार पहिया वाहन एक मोटर साइकिल पच्चीस हजार कैश और एक मोबाइल बरामद किया है। एसपी के मुताबिक उक्त आरोपियों ने मामले में अपनी संलिप्ता स्वीकारते हुए बताया है, कि वे लोग लंबे समय से मिनी गन फैक्ट्री के तर्ज पर हथियार की तस्करी करते हैं। जिसे ये लोग अपने सहयोगी ऋषि से बनवाते हैं और इसे अंतर राज्य लेवल पर भी ग्राहकों की आवश्यकता अनुसार हथियार मुहैया कराते हैं। पुलिस तीनों आरोपियों से सख्ती से पूछताछ कर रही है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अभियुक्त एक पेशेवर मुजरिम है और जिनमे सुमन चौधरी और मनोज भारती का पुराना आपराधिक पृष्ठभूमि रहा है। और ये कई मामलों में जेल भी जा चुके है। पूछताछ के दौरान कारेलाल मंडल ने बताया आर्म्स तस्करी के मामले में नाथनगर थाना क्षेत्र से जेल जाने के बाद यही स्थानीय कारीगर मुकेश ठाकुर व ऋषि शर्मा से अपने बासा पर हथियार बनवाते हैं। फिलहाल पुलिस इनसे सभी बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है।

लाइव कैलेंडर

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  

LIVE FM सुनें