मुरलीगंज से mnv news के लिए बमबम कुमार की रिपोर्ट|
मुरलीगंज से mnv news के लिए बमबम कुमार की रिपोर्ट|
मुरलीगंज के दीनापट्टी रेलवे ढाला के समीप से लग्जरी कार से पुलिस ने किया 87.840 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद,कारोबारी फरार।
बताते चलें कि मुरलीगंज पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के दीनापट्टी रेलवे ढाला के समीप से विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण को लेकर चलाए जा रहे वाहन जांच के दौरान लग्जरी कार से 87.840 मिली बरामद कर लग्जरी कार को जप्त किया।
उक्त बाबत की जानकारी प्रेस वार्ता कर जानकारी देते थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि अपराध नियंत्रण एवं मद्य निषेध के विरुद्ध विशेष अभियान मूल्य का थाना पुलिस द्वारा लगातार की जाती है|
इसी क्रम में दिनांक 12:03 2023 को समय के करीब 3:00 बजे गुप्त सूचना के आधार पर दीवार गस्ती कार्य पदाधिकारी पुलिस अवर निरीक्षक राकेश पासवान एवं पुलिस बल के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान दीनापट्टी …