।जमीनी विवाद को लेकर खूब चले रॉड एवं पत्थर|
जमीनी विवाद को लेकर खूब चले रॉड एवं पत्थर|
संवाददाता विभूति सिंह
एंकर-भागलपुर के बाईपास टीओपी थाना अंतर्गत खुटाहा गांव में अहले सुबह जमीनी विवाद को लेकर खूब चले रॉड एवं पत्थर वहीं पीड़ित पक्ष के द्वारा बाईपास टीओपी थाने में लिखित आवेदन भी दिया गया|
पीड़ित सोमार्ध यादव का कहना है कि जब भी दोनों भाई बेगू यादव एवं बब्बर यादव छुट्टी में घर आते हैं तो आए दिन हमलोगों से लड़ाई झगड़ा करते रहते हैं वही आज जब हम अपने जमीन पर काम करवा रहे थे तो उस वक्त दोनों भाई बेगू यादव एवं बब्बर यादव आते ही हम लोगों को काम करने से रोकने लगे तथा रॉड एवं पत्थर से मारकर हम लोगों का सर फोड़ दिया वही जब इसकी शिकायत करने के लिए बाईपास टीओपी थाना जा रहे थे|
उस वक्त दोनों भाई ने हथियार एवं तमंचे के बल पर दबंगई करते हुए मुझे और मेरे पिताजी को रोकने की काफी कोशिश करने लगे उन लोगों का कहना है कि तुम्हारा एक ही बेटा है अगर थाना जाओगे तो जान से मार देंगे।