चचेरे भाई ने मारी गोली,इलाज के दौरान हुई मौत |
चचेरे भाई ने मारी गोली,इलाज के दौरान हुई मौत |
हत्या के छः दिन बीत गया अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर|
मरने से पूर्व विपिन यादव ने दिया बयान|
संवाददाता विभूति सिंह|
एंकर-भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र के जिच्छों गांव में एक युवक को विगत एक सप्ताह पूर्व गोली मार दी गई थी।बताया जा रहा है कि चचेरे भाई ने ही भाई को गोली मारकर घायल कर दिया था।
घायल को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी स्थिति गम्भीर देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया था।इलाज के दौरान विपीन यादव की मौत हो गई।
मृतक के भाई ने बताया की चचेरे भाई लक्ष्मण यादव ने ही गोली मारी है। छोटे भाई ने गांव के एक युवक सज्जन भगत पर हथियार देने का आरोप लगाया है।
उसने बताया कि विपिन कोयला डिपो से काम कर वापस घर आ रहा था। इस दौरान लक्ष्मण यादव एवं अन्य दो-तीन लोगों उसे रोक कर उसके ऊपर तीन गोली चला दी। युवक…