सड़क हादसे में बाल बाल बचा 70 स्वारी किसी को जान माल नहीं हुआ क्षति|
सड़क हादसे में बाल बाल बचा 70 स्वारी किसी को जान माल नहीं हुआ क्षति|
पतरघट प्रखंड क्षेत्र के पस्तपार शिविर पुलिस शिविर से दक्षिण जिरवा पंप से उतर एक बहुत बड़ा सड़क हादसे से बस बच गया। जबकि बस पर 70 यात्री सवार थे अचानक ट्रक वाले ने चकमा दिया जिसके कारण यह हादसे हुए।
जानकारी अनुसार मुंद्रिका ट्रेवल्स का बस था जिसका नंबर बीआर 10एम 9494 था जोकि भागलपुर से मधेपुरा आ रही थी। उसी कर्म में किशनगंज मधेपुरा मुख्य मार्ग एनएच106 पस्तपार बाजार से दक्षिण 500 मीटर दूरी पर एक ट्रक वाले ने बाजार की तरफ से किशनगंज की तरफ जा रही थी|
ओवरटेक करने के क्रम में बस ड्राइवर ने 70 यात्री की जान को देखते हुए बस को सड़क किनारे खाई की तरफ मोड़ दिया जहां पर सभी यात्री सुरक्षित रही। हालांकि किसी को भी अनहोनी जैसी घटना नहीं घटी सभी सुरक्षित बस से बाहर निकले।