भागलपुर में दिख रहे हैं नकली नोट|
भागलपुर में दिख रहे हैं नकली नोट|
संवाददाता विभूति सिंह
एंकर-भागलपुर।नाथनगर की रहने वाली एक महिला को किराना दुकानदार के द्वारा दो सौ रुपए का नकली नोट दे दिया। दस दिन पहले महिला नाथनगर स्थित किराना दुकान से कुछ सामान लाने के लिए गई थी, और पांच सौ रुपए दी थी।
जिसके बाद दुकान वाले ने तीन सौ रुपए वापस किए थे। जिसमें दो सौ रुपए का नोट नकली था। जिसे लेकर वह आज अस्पताल जा रही थी और रास्ते में जब ई रिक्शा वाले को उसने वह नोट दिया। तब उसने बताया कि यह नोट नकली है।
जिसके बाद महिला नोट को हाथ में लेकर इधर से उधर चक्कर काटती रही। वही मीडिया कर्मियों ने जब उससे पूछना चाहा तब वह कुछ भी बताने को तैयार नहीं हुई।
वही शहर में नकली नोट मिलने से सवाल खड़े हो रहे हैं कि कहीं नकली नोट के कारोबारी शहर में अपना जाल तो नहीं फैला रहे। इस पर पुलिस को ध्यान देने की जरूरत है।