सड़क किनारे बनाए जा रहे नाला निर्माण कार्य से ग्रामीण संतुष्ट|
सड़क किनारे बनाए जा रहे नाला निर्माण कार्य से ग्रामीण संतुष्ट|
जिले के बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत परमानंदपुर पंचायत के वार्ड नंबर 8 में राजेंद्र चौक सड़क किनारे पक्की नाला निर्माण कार्य प्रगति पर है कुछ लोगों के आरोप लगाने के बाद मीडिया संवाददाता राजेंद्र चौक सड़क पर बन रहे नाला निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचे |
और वहां के ग्रामीण लोगों से कार्य को लेकर पूछताछ की तो वहां के ग्रामीण नाला निर्माण कार्य को लेकर काफी संतुष्ट दिखाई दिए जब वहां पर कार्य कर रहे मजदूर और ग्रामीण से पूछा तो जवाब देते हुए बताया कि नाले की कुल लंबाई 365 फीट चौड़ाई 3 फीट ऊंचाई लगभग 2:45 फीट की है बालू छड़ एवं सीमेंट उच्च क्वालिटी का प्रयोग किया जा रहा है|
जिनसे भविष्य में भारी भरकम वाहन का भी आसानी से भार सह सकता है और बरसात के सीजन में जलजमाव की कोई समस्या उत्पन्न नहीं हो सकती है |
वहाँ के ग्रामीणों ने यह भी कहा की जिस तरह से इस पंचायत में नाला निर्माण हो रहा है यदि इस तरह का कार्य सभी पंचायत में हो तो बहुत खुशी होगी|
संवाददाता:- चंदन भारती सुपौल बिहार|