एक महिला की संदेहास्पद मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप|
एक महिला की संदेहास्पद मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप|
संवाददाता विभूति सिंह
एंकर-भागलपुर ईशाकचक थाना क्षेत्र के 12 नंबर गुमटी के पास की रहने वाली मंजू देवी का शव उसके घर में संदिग्ध अवस्था में पाया गया। वहीं मृतका की मां का कहना है कि उनकी बेटी की हत्या उसके पति संजय कुमार भगत के द्वारा की गई है। मृतका की शादी पूर्णिया के रहने वाले संजय कुमार भगत के साथ 2017 में हुई थी।
मृतका की मां का कहना है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले बेटी और दामाद को पूर्णिया में नहीं रहने देते थे और वहां से लड़ाई झगड़ा कर भगा दिया करते थे।जिसके कारण बेटी और दामाद को यह लोग यही रखते थे और दोनों के बीच लगातार लड़ाई झगड़ा होता रहता था, और आज भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था।
जिसमें संजय भगत खुद कह रहा है कि उसने पत्नी को पीटा था और वह अपनी बहन के घर के लिए निकल गया था। वही उसे पता चला कि उसकी पत्नी की मौत हो गई है जिसके बाद वह ससुराल पहुंचा।
वहीं मृतका की मां आरोप लगा रही है कि दामाद के द्वारा ही बेटी की हत्या की गई है और वह हत्या करने के बाद बिना किसी को कुछ बोले वहां से चला गया।