सरेआम बीच बाजार में महिला का आभूषण चुरा कर भाग रहे दो चोर को आम लोगों ने धर दबोचा|
सरेआम बीच बाजार में महिला का आभूषण चुरा कर भाग रहे दो चोर को आम लोगों ने धर दबोचा|
संवाददाता विभूति सिंह|
एंकर-भागलपुर।जोगसर थाना क्षेत्र के आदमपुर चौक पर महिला का आभूषण चोरी कर भाग रहे दो चोरों को आम लोगों ने पकड़ कर जमकर पीटा। वही मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया है।
जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। दरअसल नवगछिया के खरीक की रहने वाली शमा परवीन जीरोमाइल से टेंपू पकड़ कर ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन आ रही थी।
इसी क्रम में टेंपो पर चार युवक चढ़ गए और रास्ते में महिला के सूटकेस से सोने के जेवरात चोरी कर लिए। जब महिला की नजर सूटकेस पर पड़ी तो वह खुला हुआ था। जिसके बाद वह हल्ला कर टैंपू को रोकने के लिए चिल्लाने लगी।
जिसके बाद वहां पर आम लोग जुट गए और दो चोरों को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की है। वही भीड़ का फायदा उठाकर दो चोर फरार हो गए हैं। पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों चोरों ने भागने वाले साथी का नाम बताया है।