मधेपुरा पहुंचे स्व. शरद यादव का श्रद्धांजलि सह प्रार्थना सभा में तेजस्वी सहित तमाम नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
मधेपुरा पहुंचे स्व. शरद यादव का श्रद्धांजलि सह प्रार्थना सभा में तेजस्वी सहित तमाम नेताओं ने दी श्रद्धांजलि|
जिला मधेपुरा बी0 एन0 मंडल स्टेडियम मैं स्मृतिशेष शरद यादव जी श्रद्धांजली स्थापना सभा के जिला अध्यक्ष जयकान्त प्रसाद यादव मंच की अध्यक्षता करते हुए उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की नेतृत्व में महागठबंधन जिला कोसिंमाचल के सभी जिला से आये हुऐ|
महागठबंधन नेता की आवाज 2024 आने वाले समय में बिजेपी भगाऔ कमान संभालने को लेकर माननीय श्री शरद यादव के श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक विशेष साक्षात्कार कार्यक्रम सभा को संबोधित करते हुए|
उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ।मो0अब्दुलबारी सिध्धकी बिहार सरकार शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव सभागार स्टेडियम मैं सभा को संबोधित करते हुए आने वाले समय में बिजेपी भगाऔ कमान संभालने को लेकर माननीय श्री शरद यादव के श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए संघर्ष कर एक जुट महागठबंधन की आवाज को उठाया है|
रिपोटेर् :- भुलन कुमार