खानपुर पंचायत के वार्ड 2 में घरेलू विवाद होने पर एक नवविवाहिता को घर वालो ने ही किया हत्या|
खानपुर पंचायत के वार्ड 2 में घरेलू विवाद होने पर एक नवविवाहिता को घर वालो ने ही किया हत्या|
बाथ थाना पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मायागंज भेज कर घटना कि छानबीन में जुटी|
संवाददाता विभूति सिंह
एंकर-भागलपुर सुलतानगंज के बाथ थाना क्षेत्र के खानपुर पंचायत के वार्ड 2 में एक नवविवाहिता को घरेलू विवाद होने पर घर के ही लोगों ने गले में फांसी लगाकर कर दी हत्या | वही इस मामले में फुफेरा भाई अंकित कुमार ने बताया कि हमारी बहन मोनिका कुमारी करसौप गाँव के रहनेवाली है छ: माह पुर्व खानपुर पंचायत के रहनेवाले परसुराम मंडल के पुत्र नीतीश कुमार से शादी हुई थी|
जो घरेलू विवाद होने पर मोनिका कुमारी को गुरुवार के दिन देररात घर में ही घर के लोगों ने फांसी लगाकर हत्या कर दिया है| पुर्व में पांच लाख दहेज की मांग को लेकर मेरी बहन मोनिका कुमारी को पति नीतीश कुमार द्वारा दारू पिकर मारपीट करते थे |
पांच लाख रुपये दहेज की रकम नहीं देने पर नीतीश कुमार एंव उनके घर के ही लोगों ने मेरी बहन मोनिका कुमारी को गला में फांसी लगाकर हत्या कर देने का आरोप लगाया है||
इस घटना कि जानकारी परिजनों के द्वारा पुलिस को देने पर घटना स्थल पर पुलिस पहुचकर कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर मायागंज भेज कर घटना कि छानबीन में जुट गई है|
इस मामले बाथ थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार ने बताया कि परिजनों के द्वारा अबतक कोई आवेदन नहीं दिया गया है|आवेदन देने पर कानूनी कार्रवाई की बात कही गई|