MNV News

Latest Breaking News

हत्या के विरोध समर्थकों का धरना प्रदर्शन/जाप सुप्रीमो पहुंचे धरना स्थल पर।

हत्या के विरोध समर्थकों का धरना प्रदर्शन/जाप सुप्रीमो पहुंचे धरना स्थल पर।

जमीन ब्रोकर सह ठिकेदार सनोज यादव को बीते 24 जनवरी के अहले सुबह अपराधियों द्वारा गोली मारकर जख्मी किए जाने और इलाज के दौरान एक फरवरी 2023 को पटना में मौत की खबर मिलने के बाद परिजन व समर्थकों में कोहराम मच गया।

https://fb.watch/iu6sst1mnf/
उसके बाद से ही समर्थकों व स्थानीय दुकानदारों ने अपराधियों के खिलाफ व पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नवाचक चिन्ह लगाते हुए रिफ्यूजी कॉलोनी चौक की सभी दुकानदार स्वेक्षा से बंद कर इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं।

….बताते चले की 24 जनवरी के अहले सुबह सदर थाना के रिफ्यूजी कॉलोनी चौक के सुभाष चौक के करीब मंदिर परिसर में झाड़ू देने के दौरान अज्ञात अपराधियों ने सनोज यादव पर तीन गोलियों की बौछार कर फरार हो गया था।घटना के फॉरन बाद परिजन व स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए गांधीपथ स्तिथ नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया था।

जहां डॉक्टरों ने जख्मी की हालत नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया था जहां इलाज के दौरान बीते एक फरवरी को मौत हो गई।


उसके बाद से समर्थकों और स्थानीय दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ सुभाष चौक पर इंसाफ के लिए धरना प्रदर्शन करने में जुटे हैं।
स्थानीय लोगों व दुकानदारों का कहना है की सनोज यादव हम लोगो के लिए सुरक्षा कवच था हमारे दुख सुख में वो इंसान हर बख्त मुस्तैद रहता था इस बाजार में बुरी नजर रखने वाले अपराधियों से बचता था।

ऐसे नेक इंसान की हत्या से हम लोग मर्महात हैं और सनोज को इंसाफ मिले साथ ही हम दुकानदारों को जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा मुहैया करवाया जाए जिला प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाने के लिए धरना पर बैठे हैं। जबतक हम दुकानदारों की सुरक्षा का पोकता इंतजामात नही होती है तबतक हम सभी दुकानदार दुकान बंदकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करते रहेंगे।

हालांकि जाप के प्रमुख राजेश रंजन पप्पू यादव धरना स्थल पर पहुंचकर इस हत्या का विरोध करते हुए सरकार व सिस्टम की लापरवाही बताते हुए जमीन माफिया और प्रशासन की गठजोड़ का नतीजा है सनोज यादव की हत्या।हालांकि इस हत्या से जुड़े चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है पूछ ताछ चल रही है।

लेकिन किसने हत्या करवाई किसने सनोज यादव की कीमत लगाई, इसको लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है पुलिस भी चुप्पी साधे हुई है।
वहीं पप्पू यादव ने कहा की में पूरी इंक्वारी की मांग एसआईटी पटना या सीआईडी हाई कोर्ट के नेतृत्व में एसपीडी ट्रायल जिनको पुलिस पकड़ा है वो शूटर हो सकता है मरवाने वाले बिलकुल क्लियर है और उसको बचाने का प्रयास प्रशासन कर रही है।

BYTE…. राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, पूर्व सांसद सह जाप सुप्रीमो।
BYTE…. गगन कुमार,दुकानदार।
BYTE…. संजय सिंह,स्थानीय दुकानदार।

 

रिपोर्टर शिव कुमार सहरसा बिहार

लाइव कैलेंडर

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  

LIVE FM सुनें