सरकारी अमीन पर महिला ने रुपया लेकर भी जमीन मापी में टालमटोल करने का लगाया आरोप|
सरकारी अमीन पर महिला ने रुपया लेकर भी जमीन मापी में टालमटोल करने का लगाया आरोप|
संवाददाता विभूति सिंह
एंकर-भागलपुर नवगछिया अनुमंडल के बिहपुर प्रखंड कार्यालय में बिहपुर जमालपुर पंचायत वार्ड नंबर सात निवासी आशा देवी ने सरकारी अमीन सौरव कुमार पर एनआर काटने के बाद पच्चीस सौ रूप घुस लेने के बाद जमीन मापी नही करने का आरोप लगाया।
आशा देवी ने कहा कि लगभग पांच महीने से नापी करने में टालमटोल कर रहा है।जबकि एनआर भी कटा लिया गया है।उसके बाद भी सरकारी अमीन सौरव कुमार ने पच्चीस सौ रूपया घुस मांगा वो भी दे दिए।
लेकिन उसके बाद भी टाल मटोल कर रहा है।शुक्रवार को पीड़ित महिला अमीन के कार्यालय में घुस कर घुस लेने की बात अमीन के सामने कहा।
तब अमीन ने काम नही करने की बात कही.इन सारे घटना का परिजनों ने वीडियो भी बनाया है।इस बाबत सीओ बलिराम प्रसाद ने कहा मामले की जानकारी मिली है।मामले की जांच करा कार्रवाई की जाएगी।