भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने उपेंद्र कुशवाहा पर साधा निशाना, कहा- बीजेपी के दबाव में आकर जनता को गुमराह ना करें|
भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने उपेंद्र कुशवाहा पर साधा निशाना, कहा- बीजेपी के दबाव में आकर जनता को गुमराह ना करें|
संवाददाता विभूति सिंह|
एंकर-भागलपुर,कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने उपेंद्र कुशवाहा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा बीजेपी के दबाव में आकर इस तरह का बयान दे रहे हैं।
वही उपेंद्र कुशवाहा के द्वारा हिस्सेदारी की मांग किए जाने के सवाल पर उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि किस बात की हिस्सेदारी, बिहार की जनता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुना है। जनता उनसे हिसाब मांग सकती है। उन्हें किस बात की हिस्सेदारी दी जाएगी।
वहीं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के दौरान घूम घूम कर विकास का जायजा ले रहे हैं, और बिहार के विकास में लगातार काम कर रहे हैं। वही उपेंद्र कुशवाहा पर कार्रवाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष को इसको लेकर देखना है।