जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं द्वारा अमर शहीद जगदेव बाबू की मनाई गई 100 वीं जयंती|
जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं द्वारा अमर शहीद जगदेव बाबू की मनाई गई 100 वीं जयंती|
संवाददाता विभूति सिंह
एंकर-भागलपुर।बिहार लेलिन अमर शहीद जगदेब बाबू की 100 वी जयंती मनाई गई भागलपुर के उर्दू बाजार स्थित राधा कृष्ण ठाकुर वाली परिसर में जिला जनता दल यू कार्यकर्ताओं द्वारा इस दौरान जदयू कार्यकर्ताओं ने एक-एक कर जगदेब बापू की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया|
और उनके कहे हुए नक्शे कदम पर चलने की बात सभी कार्यकर्ताओं ने कही वह इस दौरान कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया|
जिला अध्यक्ष बिपिन बिहारी जिला महासचिव शिशुपाल भारती पूर्व विधायक नाथनगर लक्ष्मीकांत मंडल पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ विजय शालिनी सिंह रिंटु सिंह के हाथों सम्मिलित रूप से किया गया।