बिपीन सिंह गायत्री देवी बच्चे संजीत कुमार, मनीषा देवी,नीषा कुमारी, के परिवार को कर दिया घर से बेघर पूरी परिवार का दर्द समझने से प्रशासन भी कर दिया इनकार पत्रकार को बुलाकर कर बताया पूरी सच्चाई
बिपीन सिंह गायत्री देवी बच्चे संजीत कुमार, मनीषा देवी,नीषा कुमारी, के परिवार को कर दिया घर से बेघर पूरी परिवार का दर्द समझने से प्रशासन भी कर दिया इनकार पत्रकार को बुलाकर कर बताया पूरी सच्चाई|
15-20 साल से अपने ससुराल में रह रहे थे पेशे से मजदूरी कर रहें थे एक रुपया जमा कर खुद का ज़मीन खरीदने का विचार हुआ। 2021में दो लाख रुपया इकठ्ठा कर बिपीन सिंह ने जमीन खरीदने के संबंध में सुरेश मंडल पिता बिंदेश्वरी मंडल को दिया। उनके बदले में सुरेश मंडल पिता बिंदेश्वरी मंडल ने एक कठा चोदह धूर दिया।
जिनमें बिपीन सिंह ने अपना छोटा सा घर बनाया 29/01/2022 को सुशील मंडल,कारतीक मंडल अन्य दबंगों द्वारा बिपीन सिंह का घर तोर फोर कर हटा दिया।
जब बिपीन सिंह ने थाने में आवेदन दिया तो थाने प्रभारी कोई रिस्पांस नहीं जब लास्ट में दोबारा जब बिपीन सिंह थाने पर गया तो थाने प्रभारी द्वारा बोला गया तुम ज्यादा बोलेगा तो कच्छा चड्डी भी उतरवा देंगे नहीं तो कैस माइनेज कर लो।
बिपीन सिंह ने थाने प्रभारी को डर से बोलें ठिक हैं सर लेकिन मेरा घर जो तोड़ा गया तो हम रहेंगे कहां पर तो थाने प्रभारी ने बोला जाओ तुम को जहां रहना है रह लो। वहां के समाज ने बताया बिपीन सिंह को रहने के लिए जमीन कहीं पर भी नहीं हैं।