MNV News

Latest Breaking News

एक लड़की के प्यार में शादीशुदा युवक ने फंदे से लटक कर दे दी अपनी जान|

एक लड़की के प्यार में शादीशुदा युवक ने फंदे से लटक कर दे दी अपनी जान|

   

संवाददाता विभूति सिंह |

https://fb.watch/igDCTMnBg5/

एंकर-भागलपुर,बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज स्थित ऊपर गंगटी मोहल्ले में रणधीर कुमार उर्फ राहुल ने छत से लगी रॉड में बेल्ट का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मृतक युवक मिनरल वाटर पानी का व्यापार करता था।

मृतक के पिता का कहना है कि सुबह जब लोग सामने के मंदिर का चाभी मांगने के लिए गए तब युवक को फंदे से लटका हुआ देखा। जिसके बाद घरवालों सहित पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद शव को फंदे से उतारा गया। वही मृतक के पिता का कहना है कि उनका बेटा शादीशुदा था। लेकिन पास की ही लड़की से प्रेम चल रहा था।

https://youtu.be/s5OKxTYo4fQ

 

जिस कारण से युवक ने यह कदम उठाया है। जबकि मृतक की पत्नी 1 साल से युवक के साथ नहीं रह रही है। वहीं घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लाइव कैलेंडर

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  

LIVE FM सुनें