भीमपुर थाना की बड़ी कार्रवाई 97 किलो गाजा एवं 4 लाख कैश बरामद|
भीमपुर थाना की बड़ी कार्रवाई 97 किलो गाजा एवं 4 लाख कैश बरामद|
एंकर:- खबर सुपौल जिला के भीमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ठूठी पंचायत चैनपुर गाँव से आ रही है जहां पर भीमपुर थाना पुलिस ने चैनपुर गांव से लगभग 97 किलो गाजा और लगभग 04 लाख कैश जप्त करने में सफलता मिली है|
जानकारी के मुताबिक भीमपुर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की इस गाँव में शराब का बड़ी खैप आने वाली है जब इस गांव में छापा मारने करने गए तो गाजा तस्कर वहां से भागने में सफल हो गए|
अवैध कारोबार जिले में फल फल फूल रहा है प्रशासन कब तक इस पर निकल कर पाती है या आगे देखने की योग होगी लेकिन यह गाजा कहां से आई इस गांव में इतनी मात्रा में यह सोचने वाली बात है|
संवाददाता:- चंदन भारती सुपौल बिहार|