कुर्सेला में मनाई गई जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती।
कुर्सेला में मनाई गई जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती।
फोटो – तेल चित्र पर माल्यार्पण करते हुए पूर्व विधायक एवं राजद कार्यकर्ता।
संवाददाता।
कुर्सेला/ कटिहार,
कुर्सेला के निरीक्षण भवन में मंगलवार को राजद के कार्यकर्ताओं द्वारा कर्पूरी ठाकुर कि जयंती मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता राजद के प्रखंड अध्यक्ष अरुण साह ने किया। बैठक में उपस्थित राजद के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने कर्पूरी ठाकुर के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
बैठक में उपस्थित पूर्व विधायक नीरज यादव, महेश राय, होनी मुखिया, डॉक्टर हाशमी आदि वक्ताओं ने जोर देकर कहा कि वर्तमान के बीजेपी सरकार पिछड़ों, दलितों अकलियतों ,शोषितों की सरकार नहीं है।
वह सिर्फ पूंजीपतियों की सरकार बन कर रह गई है इसके लिए कर्पूरी ठाकुर के संविधान बचाओ देश बचाओ के तौर पर मनाया जा रहा है। हम सभी राजद के कार्यकर्ताओं को उनके सिद्धांतों तथा भारत के संविधान पर चलना है।
यहीं कर्पूरी जी की सच्ची श्रद्धांजलि होगी और यही उनकी हार्दिक इच्छा भी थी, कि देशवासी भारत के संविधान के नक्शे कदम पर चले। वक्ताओं ने कर्पूरी ठाकुर के व्यक्तित्व कृतित्व एवं राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डाला गया अगर उन्हें गरीबों का मसीहा तथा सच्चे जननायक बताया।
इस अवसर पर मिथुन कुमार यादव, धर्मेंद्र कुमार ,अजय कुमार यादव, जगदेव ठाकुर, तपेश कुमार मोदी, श्रीकांत मंडल, राजेंद्र यादव, मोहम्मद मंसूर आलम, मोहम्मद असलम, संजय मधुकर आदि राजद के कार्यकर्ता उपस्थित थे।