घैलाढ़ में अखंड संकीर्तन बाबा नाम केवलम का हुआ शुभारंभ|
घैलाढ़ में अखंड संकीर्तन बाबा नाम केवलम का हुआ शुभारंभ|
मधेपुरा /घैलाढ़: प्रखंड के दुर्गा मंदिर परिसर में आनंद मार्ग जागृति घैलाढ़ के द्वारा एक दिवसीय बाबा नाम केवलम अखंड संकीर्तन का आयोजन किया गया I अखंड संकीर्तन को संबोधित करते हुए बाबा नाम केवलम के घैलाढ़ यूनिट सेक्रेटरी किशोर ने कहा कि आज हमारा समाज अज्ञानता के कारण भटक रहा है द्वेष, ईर्ष्या के कारण जहां समाज टूट रहा है|
वही रूढ़िवादी एवं कुरीतियों को बढ़ावा मिल रहा है उन्होंने कहा कि आनंद मार्ग का उद्देश्य समाज में भाईचारा , समानता कायम हो I मानव जीवन संसार के सबसे श्रेष्ठ जीवन में से एक है इसलिए मानव को तामसी भोजन यथा मांस, मदिरा का त्याग एवं मानव कल्याण का मार्ग अपनाकर हीं मोक्ष की प्राप्ति हो सकती है|
आगे उन्होंने कहा कि संकीर्तन से मानसिक, शारीरिक एवं आध्यात्मिक लाभ होता है और हमारे मन व्यभिचार कोसों दूर भाग जाता है जहां इस मौके पर घैलाढ़ पंचायत के मुखिया विमल कुमार, विजय , राकेश, समिति तरूणदेव, अशोक चक्र , रतन एवं कई भक्तजनों मौके पर उपस्थित थे|