जहा बिहार सरकार एक तरफ महादलित परिवारों को आरक्षण देती है, वहीं दूसरी तरफ अधिकारियों से लेकर जन वितरण प्रणाली के दुकानदार तक उनका हक हकूक खाने को तैयार है मामला|
जहा बिहार सरकार एक तरफ महादलित परिवारों को आरक्षण देती है, वहीं दूसरी तरफ अधिकारियों से लेकर जन वितरण प्रणाली के दुकानदार तक उनका हक हकूक खाने को तैयार है मामला|
पूर्णिया से शमशीर आलम की रिपोर्ट|
पूर्णिया जिले के कस्बा प्रखंड का है ग्राम पंचायत भमरा लागन के जन वितरण दुकानदार ने महादलितो के साथ बार-बार उनका हक खाने से बाज नहीं आ रहे हैं जन वितरण प्रणाली के अनुज्ञप्ति संख्या 34/2016 ग्राम पंचायत, भमरा लागल के वार्ड नंबऱ-08 में जन वितरण दुकानदार बन्नू ठाकुर पर महा दलितों ने गंभीर आरोप लगाया है जन वितरण के दुकानदार उनका हक मारकर खा जा रहे हैं जरा सुनिए क्या कहते हैं लाभार्थी,,,,बाइट
लाभार्थियों का कहना है उनका हक तो खा रहा है लेकिन जो कुछ उन्हें दे रहा है वह भी जानवरों के खाने से भी बदतर है हालांकि इन लोगों ने आवाज उठाने का और अपने हक मांगने का दबी जुबान पर काफी प्रयास किया है लेकिन जो कोई भी उनकी मदद करने सामने आया चाहे जनप्रतिनिधि हो या मीडिया के लोग उनकी बातों को दबा देने का काम क्या है हालांकि उक्त मामले का संज्ञान कई बार स्थानीय पदस्थापित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने लिया लेकिन ठंडे बस्ते में सिमट कर रह गया!
जब वर्ष 2023 के जनवरी महीने में जन वितरण के दुकानदारों ने राशन बांटने का कार्य शुरू किया तो लाभार्थियों को केवल अरवा चावल दिया जा रहा था इसको लेकर लोगों ने विरोध जताना शुरू किया लाभार्थियों के सूचना पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी भी पहुंचे और संज्ञान लिया