मुरलीगंज प्रखंड के डुमरिया एक व्यक्ति पर चलाई गोली बाल बाल बचे|
मुरलीगंज प्रखंड के डुमरिया एक व्यक्ति पर चलाई गोली बाल बाल बचे|
दो हथियारबंद युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा घटनास्थल से युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लाया मुरलीगंज थाना|
मामला मुरलीगंज प्रखंड के डुमरिया वार्ड नंबर 11 के वकील यादव पिता स्वर्गीय छोटे लाल यादव अपने आपबीती में बताया कि मैं अपने आवास के बगल में मचान पर सोया हुआ था शनिवार की रात्रि लगभग के 11:00 बजे के करीब कुत्ता जोर जोर से भौंकने लगा तो हम जग गए इतने में हम पर गोली चलाई गई हम मचान से गिर गए|
और गोली फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास एवं ग्रामीण नीद से जगे और दौर कर आए अपने साथ सो रहे बेटे को हमने जगाया बोला की गोली चली है उसने भी बोला कहां गोली चलने की आवाज हमने भी सुना इसके तुरंत बाद हमने अपने परिजनों को जगाया और खोजबीन करने लगे आखिर गोली कौन चलाया सभी ने बोला गोली चलाने वाला अभी ज्यादा दूर नहीं भागा होगा तो इधर-उधर खोजने लगे कितने में देखे कि हमारे घर के बगल में रूपेश यादव के कामत पर दो युवक हथियार से लैस वहां मोटरसाइकिल स्टार्ट कर भागने के फिराक में थे|
हम लोगों ने उसे घेर कर दबोच लिया तब तक में बहुत सारे ग्रामीण जमा हो तत्पश्चात मुरलीगंज थाना 112 नंबर पर फोन किया गया मुरलीगंज प्रशासन ने दो हथियारबंद युवक को गिरफ्तार कर मुरलीगंज थाना लाया।
वही पीड़ित वकील यादव ने बताया कि हमारी दुश्मनी किसी से नहीं है और हमारा हत्या करने के लिए जो दो युवक को भेजा गया समझ से परे है आखिर कौन हमारा हत्या करने के लिए इसे भेजा था पता नहीं चल पाया है ।वही जैसे ग्रामीणों को पता चला तो सैकड़ों की संख्या में मुरली थाना देखने को पहुंच गया इस घटना से ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है
ब्यूरो चीफ मुकेश मनी मुरलीगंज मधेपुरा