भागलपुर के एनसीसी फोर बिहार बटालियन के इंस्पेक्टर मुकेश ने ढाई घंटे में लगाया 4 हजार 40 पुश उप, किया एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज|
भागलपुर के एनसीसी फोर बिहार बटालियन के इंस्पेक्टर मुकेश ने ढाई घंटे में लगाया 4 हजार 40 पुश उप, किया एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज|
एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की टीम 26 जनवरी को करेगी मुकेश को सम्मानित|
संवाददाता विभूति सिंह|
एंकर-भागलपुर के युवा ने एक अलग ही कारनामा कर दिखाया और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है गौरतलब हो कि यह वही व्यक्ति है जिसने 2022 में 2500 लगाए थे और खुद का रिकॉर्ड 2023 में उन्होंने कैमरे के सामने 4040 पुश अप लगाकर तोड़ा है भागलपुर के युवक ने लगातार चार हजार पुश अप मार कर एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया।
भागलपुर जिले के कुतुबगंज निवासी एनसीसी 4th बिहार बटालियन के इंस्ट्रक्टर मुकेश कुमार ने ये कमाल आज सैंडिस कंपाउंड में किया है। मुकेश लगातार अपने पुश उप पर ध्यान देकर आज प्रतिमान बनाया है पूरे भागलपुर वासियों को मुकेश पर गर्व है। मुकेश ने लगातार ढाई घण्टे तक एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के रिप्रेजेंटेटिव सौरव व उनके कैमरे के सामने चार हजार चालीस पुश अप मारा है।
मुकेश ने इससे पहले 9 जनवरी 2022 को 2500 पुश अप लगाया था जिसके बाद आज उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर 4 हजार से अधिक पुश अप लगाया। 2012 में मुकेश को कराटे ब्लेक बेल्ट एशियन चेम्पियनशिप में विजेता घोषित किया गया था। 26 जनवरी को मुकेश को भागलपुर में एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की टीम उन्हें सम्मानित करेगी।
बाइट- मुकेश कुमार, एनसीसी इंस्ट्रक्टर, 4th बिहार बटालियन|
बाइट- सौरव कुमार, प्रतिनिधि, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड|
बाइट- विजय यादव समाजसेवी|