बसनही पुलिस ने कोरेक्स के धंधेबाज को धर दबोचा|
बसनही पुलिस ने कोरेक्स के धंधेबाज को धर दबोचा|
राजलक्ष्मी ट्रेडर्स संचालक आशीष यादव को विश्कोफ सिरफ के साथ बसनही पुलिस ने धर दबोचा बसनही थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति आशीष कुमार रंजन, पिता- अनिल यादव, ग्राम- मलौधा, थाना- बसनही, जिला- सहरसा को उसके मलौधा स्थित राज लक्ष्मी ट्रेडर्स के पास से 11 बोतल कोडीनयुक्त विस्कफ कप सिरप के साथ गिरफ्तार किया गया है। अग्रिम कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत मे भेजा गया।