अधजली युवती का शव मिलने से गाँव में अफरातफरी का माहौल।
अधजली युवती का शव मिलने से गाँव में अफरातफरी का माहौल।
एंकर:-मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत जदिया थाना क्षेत्र के जेबीसी नहर किनारे अधजली युवती का शव मिलने से गाँव में अफरातफरी मचने की है।
जदिया थानाध्यक्ष श्री राजेश कुमार चौधरी,ने बताया की ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली थी की सुपौल अररिया मुख्य सड़क मार्ग किनारे जेबीसी नहर किनारे एक अज्ञात अधजली युवती का शव पड़ा है।
सूचना मिलते हीं पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
हालांकि अभी तक अधजली युवती की पहचान नहीं हो सकी है। इसकी सूचना अन्य थाना सहित वरीय अधिकारी को दी जा चुकी है।मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।कानूनी प्रक्रिया जारी है। एक तरफ सरकार बेटी पढ़ाओ,बेटी बचाओ, अभियान जारी की है|
वहीं दूसरी तरफ बेटी के साथ देखिए कैसे हैवानियत तरीके से जलाकर फेंक दिया गया है। अब देखना लाजमी होगा की बेटी को महत्वाकांक्षी देने वाली सुशासन बाबू की सरकार बेटी की ये स्थिति करने वालों पर कानून द्वारा क्या कार्यवाही करती है। या फिर ऐसे हीं आए दिन बेटी बलि की भेंट चढ़ती रहेगी। कभी फांसी लगाकर तो कभी जलाकर मौत की भेंट चढ़ती रहेगी।
बाईट:-श्री राजेश कुमार चौधरी,थानाध्यक्ष जदिया।