पैतृक गांव मुरहो दुर्गी टोला में पृथ्वी यादव का अंतिम दाह संस्कार, बड़े बेटे ने दी मुखाग्नि|
पैतृक गांव मुरहो दुर्गी टोला में पृथ्वी यादव का अंतिम दाह संस्कार, बड़े बेटे ने दी मुखाग्नि|
मधेपुरा जिला प्रखंड मधेपुरा अंतर्गत पंचायत मुरहो दुर्गी टोला वार्ड नंबर 6 निवासी पृथ्वी यादव का अपने ही पैतृक गांव में हुई अंतिम विदा अपनी दैहिक लीला समाप्त कर स्वर्ग सिधार गए जानकारी अनुसार बता दूं 18,01, 2023 को दिन के करीब 12:00 बजे में पृथ्वी यादव जननायक करपुरी ठाकुर महाविद्यालय मेडिकल कॉलेज मधेपुरा में इलाज के दौरान निधन हुई|
पृथ्वी यादव की उम्र लगभग 105 वर्ष मृतक पांच भाई थे उसमें एक भाई से छोटे थे तीन भाई से बड़े थे पृथ्वी यादव की पार्थिव देह दोपहर करीब 12, बजे उनके पैतृक गांव मुरहो पहुंच गई। यहां पूरे सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
बड़े बेटे गजेंद्र यादव ने मुखग्नि दी। वही दाह संस्कार के दौरान बेटी रेखा यादव भी अग्नि में घी देने की प्रक्रिया में शामिल रहीं। अंतिम संस्कार से पहले उन्हें परिवार के सभी सदस्य समस्त ग्रामीण आसपास के सभी समुदाय के लोग ने आकर दाह संस्कार में शामिल हुए मृतक परिवार को मजबूती प्रदान कर हिम्मत से जीने की हौसला दिए|
परिवार के अन्य लोगों से मिलीं, उनके सब्र का बांध टूट गया और वे जोर से बिलख पड़ीं। यह देख वहां मौजूद अन्य लोगों की भी आंखें भर आईं। फिलहाल पृथ्वी यादव की पार्थिव देह को पुश्तैनी मकान के परिसर में रखा गया है, जहां लोग उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं। उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं।
शोकाकुल परिवार के नाम बड़े भाई स्वर्गीय सूरत लालू प्रसाद यादव, स्वर्गीय धनेश्वर प्रसाद यादव, नारायण यादव, नुनु लाल यादव, बड़े बेटे गजेंद्र यादव, तेजिंदर यादव, चंदेश्वरी यादव, मदन यादव, अनिल यादव, संजय यादव, सतीश यादव, विनील यादव, मंटू यादव, विपिन कुमार, अविनाश कुमार, बाबुल कुमार बब्बू, देवेश कुमार, एवं समस्त शोकाकुल परिवार
ब्यूरो चीफ मुकेश मनी मधेपुरा