बनमनखी प्रखंड के महराजगंज में जब से पंचायती राज बनी है,तब से गांव का वार्ड 13 में सड़क का कार्य नही।
बनमनखी प्रखंड के महराजगंज में जब से पंचायती राज बनी है,तब से गांव का वार्ड 13 में सड़क का कार्य नही।
बनमनखी प्रखंड के पंचायत महराजगंज वन मैं जब से पंचायती राज शुरू हुई है तब से गांव का वार्ड नंबर 13 में सड़क के काम नहीं हुई है वही उस पंचायत के ग्रामीणों ने बताया कि एकरा गांव में कितना मुखिया बंद है कितना मुखिया हारे अभी तक कोई वोट नहीं बनवाया|
वही जब इस बार नजराना खातून पति जियाउर रहमान द्वारा रोड बनाया जा रहा है तू कुछ पत्रकारों द्वारा आकर धमकी दिया जाता है और पैसे की डिमांड करते हैं नहीं देने पर मेरे खिलाफ झूठा आरोप लगाया गया है जिनमें की लिखा हुआ है मुखिया द्वारा जान से मारने की धमकी दी रही है वही गलत है|
वही जब वही के वहां के जनता से बात की है वहां की जनता ने बताया कि मुखिया जी ना ही किसी को धमकी दी ना ही किसी को कुछ कहें और हम लोगों इससे खुश हैं कि हमारे गांव में सड़क बन रही है|
आगे आप सुनिए मुखिया जी क्या कुछ कहते है|
राहुल कुमार राणा की खास रिपोर्ट