पिपरा के आनंदीपट्टी समीप चलती बाइक में अचानक लगी भीषण आग, बाल बाल बचा बाइक चालक|
पिपरा के आनंदीपट्टी समीप चलती बाइक में अचानक लगी भीषण आग, बाल बाल बचा बाइक चालक|
सुपौल के पिपरा थाना क्षेत्र के एनएच 106 सड़क आनंदीपट्टी गांव समीप देर रात चलती बाइक में अचानक भीषण आग लग गई, बाल बाल बचे
वहीं बाइक चालक पिपरा थाना क्षेत्र के बेलदारा निवासी विशंभर मिश्रा ने बताया कि वो पिपरा बाजार के विकाश मोबाइल दुकान में जॉब करते थे|
जो रात जॉब कर वापस अपने घर बेलदार लौट रहे थे कि आनंदीपट्टी समीप अचानक हीरो कंपनी के एक्सट्रीम बाइक में आग पकड़ ली ,तो आनन फानन में चालक बाइक से नीचे होकर अपनी जान बचा ली ,वही सड़क किनारे बसे लोगो को हल्ला मचाया तो ग्रामीणों ने हल्ला सुन कर घटना अस्थल पर पहुंचकर बाइक में लगी पर काबू पाया गया।
बाईट:- विशंभर मिश्रा, पीड़ित बाइक चालक ।