Ajay Devgn ने Raid 2 के लिए तैयार, जल्द शुरू होगा शूटिंग|
Ajay Devgn ने Raid 2 के लिए तैयार, जल्द शुरू होगा शूटिंग|
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन इंडस्ट्री के अकेले ऐसे कलाकार हैं, जिनके स्टारडम पर कोरोना की वजह से भी प्रभाव नहीं पड़ा है। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही हैं और धमाल मचा रही हैं। यही कारण है कि अजय देवगन (Ajay Devgn) को अपनी फिल्म में लेने के लिए निर्माता एक्साइटेड रहते हैं। इंडस्ट्री के सबसे बिजी एक्टर होने के बावजूद भी अजय देवगन धड़ल्ले से फिल्में साइन कर रहे हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक अजय देवगन ने अपनी सुपरहिट मूवी रेड का दूसरा भाग बनाने का फैसला लिया है और निर्माता कुमार मंगत संग हाथ मिला लिया है।
MNV NEWS का लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया है कि अजय देवगन ने कुमार मंगत के साथ फिल्म रेड 2 (Raid 2) के लिए हाथ मिला लिया है। फिल्म रेड बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी, जिसके बाद से ही रेड 2 को लेकर चर्चाएं हो रही थीं। मेकर्स ने अब रेड 2 के लिए कमर कस ली और अजय देवगन ने भी इसे हरी झंडी दे दी है। अजय देवगन ने कुछ दिनों पहले ही दृश्यम 2 रिलीज की थी, जिसे दर्शकों से शानदार रिस्पांस मिला है। जहां नई कहानियां देखने के लिए दर्शक उत्साह नहीं दिखा रहे हैं, वहां दृश्यम 2 को देखने के लिए दर्शक महीने भर सिनेमाघरों की तरफ भागे। यही कारण है कि मेकर्स ने रेड 2 को बनाने का फैसला किया है।
बताते चलें कि अजय देवगन की मूवी रेड 40 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हो गई थी और इसने सिनेमाघरों में 150 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म रेड अजय देवगन की मोस्ट प्रॉफिटेबल फिल्मों में से एक है। रेड की बम्पर सफलता को देखकर मेकर्स ने फैसला किया है कि वो रेड 2 का निर्माण करेंगे। फिल्म रेड 2 में भी अजय देवगन सिविल सर्वेंट का किरदार प्ले करते दिखेंगे और पब्लिक की सेवा करेंगे। अजय देवगन को दर्शक इस तरह के किरदारों में पसंद करते हैं। निर्माताओं को उम्मीद है कि अजय देवगन की रेड 2 भी काफी पसंद की जाएगी।