मकान पर अज्ञात लोगों ने घर के दरवाजे पर किया ताला लॉक|
मकान पर अज्ञात लोगों ने घर के दरवाजे पर किया ताला लॉक|
मुरलीगंज नगर पंचायत वार्ड नं 6 निवासी मुकेश साह नेप्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी कहा हमारे जमीन पर बीते समय पहले खरीदे हुए जमीन पर बने मकान पर अज्ञात लोगों ने घर के दरवाजे पर किया ताला लॉक|
बता दे कि मुरलीगंज नगर पंचायत वार्ड नंबर 6 निवासी मुकेश शाह ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है कि हम किसानों से अनाज व्यापार का काम करते हैं और हम बीते 6 महीने पूर्व वार्ड नंबर 13 में जमीन मकान सहित खरीद ली है हमारे पास सारा मकान एवं जमीन की कागजात उपलब्ध है लेकिन इसके बावजूद भी हमारे घर में अज्ञात लोगों के द्वारा ताला लॉक कर दिया गया जिसकी जानकारी हमने मुरलीगंज थाना को दिया अंचलाधिकारी को दिया और मुरलीगंज के नवनिर्वाचित चेयरमैन को भी दिया कुछ दिन तक मैंने देखा नहीं खुला ताला तो आज मैंने नवनिर्वाचित चेयरमैन के पति नीलकमल और बबलू यादव एवं कई ग्रामीण के सहयोग ले करके अपने जमीन पर गया और वहां से लगे ताला को हटवाया उसके बाद हमने अपना घर में प्रवेश किया है उन्होंने बताया कि थाने को आवेदन दे दिया गया है|
लेकिन पता नहीं चल पाया है कि अज्ञात लोग जो ताला लॉक की हैं वह कौन है लेकिन जितने मुंह उतनी बड़ी बात कोई खुलकर तो कोई दांतो तले यह भी कह रहे हैं जोकि मकान मालिक जो पहले से था सुनील दास उन्होंने कई ऐसे गल्ला व्यवसाई से मकाई गेहूं धान खरीद कर लेकर भाग्य गया वह इस प्रकार नाम है शत्रुघन यादव, इंद्रदेव यादव, रमन कुमार सिंह पिता पवन सिंह, जितेंद्र यादव, बबलू कुमार बाबुल पिता दिवाकर यादव, सभी साकिन दिग्घी वार्ड नंबर 1 थाना मुरलीगंज का स्थाई निवासी है इन सभी व्यक्तियों ने आरोप लगाते हुए कहा हम लोगों का भी लाखो रुपया सुनील दास ने गवन कर लिया है जो कि आज कल कहते-कहते कई साल बीत गए जो कि हम लोग कई बार पंचायतों द्वारा सुनील दास को खोजने का प्रयास भी किए लेकिन अभी तक उपलब्ध नहीं हुई सभी गल्ला व्यवसाई हैं लेकिन जो मामला अभी प्रकाश में आया है मुकेश शाह वार्ड नंबर 6 निवासी नगर पंचायत मुरलीगंज का है जिन्होंने 06 माह पूर्व हि यह जमीन अपने नाम मकान सहित खरीद लिए हैं जिसका आवेदन लिखित रूप मुरलीगंज थाना एवं पुलिस प्रशासन को भी दे चुके हैं मुकेश शाह गल्ला व्यवसाई हैं किसानों से मकई गेहूं खरीदते हैं और बेजते हैं देखिए इस रिपोर्ट में क्या कुछ कहते हैं।
मुरलीगंज से खास रिपोर्ट राजेश कुमार।