सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सड़क सुरक्षा सप्ताह जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी व सांसद ने किया रवाना
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सड़क सुरक्षा सप्ताह जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी व सांसद ने किया रवाना|
सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 जनवरी से 17 जनवरी तक|
संवाददाता विभूति सिंह
एंकर-भागलपुर,भारत सरकार का सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय 11 से 17 जनवरी तक स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सड़क सुरक्षा सप्ताह मना रहा है उसी बाबत आज भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन सांसद अजय मंडल नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज, जिला परिषद अध्यक्ष टुनटुन साहब, शिशु रोग विशेषज्ञ अजय कुमार सिंह ने सामूहिक रूप से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया|
यह जागरूकता रथ प्रत्येक प्रखंडों में जाकर सड़क सुरक्षा सप्ताह के बारे में बताइए और यातायात के बारे में भी लोगों को समझाएगी, यह सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम एक 11 जनवरी से प्रारंभ होकर 17 जनवरी तक चलेगा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यातायात के नियमों का पालन करें तभी हम सड़कों पर सुरक्षित रह सकते हैं साथ ही भागलपुर सांसद अजय मंडल ने कहा यातायात के नियमों का पालन करने के बाद ही हम परिवार की सुरक्षा कर सकते हैं।