मुरलीगंज गोल बाजार वार्ड नंबर 7 में बीती रात घर मे आग लगने से लाखों की नुकसान|
मुरलीगंज गोल बाजार वार्ड नंबर 7 में बीती रात घर मे आग लगने से लाखों की नुकसान|
मुरलीगंज गोल बाजार वार्ड नंबर 7 में बीती रात एक घर में आग जलि का मामला सामने आया है आपको बता दें कि बीती रात मुरलीगंज गोल बाजार स्थित वार्ड नंबर 7 में अचानक आग लगने से लाखों रुपए की संपत्ति जल कर हुआ राख।
खुले आसमान के नीचे अपना आशियाना बसाते हुए करारी ठंड का सपरिवार ने किया मुकाबला अचानक आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ पीड़ित परिवार का नाम रविंद्र शाह वार्ड नंबर 7 का बताया गया। तुरंत जानकारी के बाद मुरलीगंज के मुख्य पार्षद सर्जना सिद्धि घटनास्थल पर पहुंची और वहां पर पीड़ित परिवार के साथ मिला और घटना का जानकारी ली।
मुख्य पार्षद सर्जना सिद्धि द्वारा पीड़ित परिवारों को कंबल सारी और खाने पीने का सामिग्री उसके साथ साथ आर्थिक रूप से मदद की और उसके द्वारा बताया गया कि जो भी लाभ सरकार के द्वारा होगा पीड़ित परिवारों को उस का मुआवजा मिलेगा।
मौके पर उपस्थित वार्ड नंबर 7 के मुन्ना चौधरी, गुंजन कुमार, मोहन शाह, चंदन कुमार, एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। आइए पूरी जानकारी देखते हैं इस वीडियो के माध्यम से मुरलीगंज से खास रिपोर्ट राजेश कुमार।